मॉस्क की कालाबाजारी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 मैडीकल स्टोर किए सील

3/9/2020 10:41:55 AM

हिसार (ब्यूरो) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस के चलते फेस मॉस्क की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर रविवार को नागोरी गेट पर छापा मारकर 2 मैडीकल हाल पर छापा मारा। टीम ने पाल मैडीकोज और होल सेलर नैशनल सर्जिकल मैडीकल हाल सील कर दिए। एक मैडीकल हाल संचालक ने 80 पैसे के मॉस्क के 30 रुपए लिए। बोगस ग्राहक ने 60 रुपए में 2 मॉस्क खरीदे।

दूसरे संचालक ने बोगस ग्राहक को 1800 रुपए में वैसे ही 100 मॉस्क बेचे। सिविल सर्जन ने सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया, जिसमें ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी और मैडीकल ऑफिसर नवनीत अग्रवाल शामिल थे। टीम ने नागोरी गेट के पाल मैडीकोज पर बोगस ग्राहक भेजा।

संचालक ने 2 फेस मॉस्क 60 रुपए में बेचे। मॉस्क के ऊपर कोई बैच नंबर और एक्सपायरी डेट नहीं थी। वहां कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी मिलीं। पाल मैडीकोज के संचालक ने बताया कि उसने ये मॉस्क नैशनल सॢजकल मैडीकल हाल से खरीदे हैं। फिर एक और ग्राहक भेजा गया। तब नैशनल सॢजकल संचालक ने 1800 रुपए में 100 मास्क उस ग्राहक को बेचे।

Isha