नागरिक अस्पताल में ब्लैक आउट, 5 घंटे बिजली गुल

7/21/2018 12:28:31 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): शुक्रवार शाम को जिला नागरिक अस्पताल में एक बार फिर ब्लैक आउट हो गया। ऐसे मे लाइट जाने के बाद अस्पताल का आपातकालीन वार्ड खाली हो गया। जबकि आपातकालीन विभाग के डॉक्टर को मजबूरन अस्पताल के बाहर पार्किंग में मरीजों को देखना पड़ रहा। ऐसे में मरीजों को लाइट न होने के कारण ज्यादा परेशानी हुई। जबकि तीन दिन पहले 17 जुलाई की रात को भी अस्पताल में ब्लैक आउट हुआ था। उस दिन भी अस्पताल में रात को सवा घंटे बिजली गायब रही थी। जिसकी वजह से मरीजों और डॉक्टरों को इलाज करने में काफी परेशानी हुई थी।

शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में नया पैनल लगाने के लिए 5 घंटे से ज्यादा ब्लैक आउट रहा। ऐसे में आपातकालीन विभाग पूरी तरह से खाली हो गया और डॉक्टर को मजबूरन पार्किंग क्षेत्र में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। ऐसे में डाक्टर ने ज्यादातर मरीजों को रेफर कर दिया।बिना लाइट के उन मरीजों का अस्पताल में इलाज संभव नहीं था। ऐसे में डॉक्टर ने उनको रेफर किया। पीएमओ डा.ब्रह्मदीप संधू ने बताया कि जब लाइट गई थी, तो नीकू वार्ड में यूपीएस की मदद से लाइट का इंतजाम किया गया था। 

Deepak Paul