पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग, डरा धमकाकर उगाही करने का आराेप

5/28/2020 5:25:09 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के पंचकूला सहित ट्राइसिटी में पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। कई पीड़ितों ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया। उन्हाेंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोपी पर ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी देने व बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। 

प्रतिष्ठित समाजसेवी सोनू सेठी, भाजपा नेता बृजेश मौदगिल, संजय अस्पताल के मालिक डॉक्टर संजय व धामी शर्मा सहित ट्राइसिटी के कई नामी-गिरामी लोगों ने आरोपी मदन शर्मा के खिलाफ मोर्चा खाेल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिकायतकर्ता ने आरोपी मदन शर्मा पर पत्रकारिता के आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करने, गालियां देने व जान से मारने धमकी देने के कई गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने बताया कि वह ही नहीं बल्कि ट्राइसिटी के कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आरोपी ने डरा धमकाकर व ब्लैकमेल कर उगाही की है। लाेगाें ने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

 

Edited By

vinod kumar