पंचकूला में ब्लैकआउट के आदेश का दिखा असर, दुकानें बंद..पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:39 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण): भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच हरियाणा में अलर्ट जारी है। पंचकूला में जिला प्रशासन के ब्लैक आउट के आदेश का असर दिखा। पंचकूला में मार्केट शाम 7 बजे ही बंद होना शुरू हो गई थी। जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। 

जिला प्रशासन ने कहा कि घर से बाहर जो लोग थे वो भी जल्द से जल्द अपना बाहर का काम खत्म कर अपने घरों की ओर लौटने लगे। सड़कों पर ट्रैफिक भी कम ही दिखा। उन्होंने कहा कि हमें अपने जिले को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करना हैं।

बता दें कि पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज शाम 7 बजे से मार्केट बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। मार्केट बंद करने के लिए प्रशासन लगातार घोषणा कर रहा है । पंचकूला जिला प्रशासन की गाड़ी मार्केट में घूमते हुए मार्केट बंद करने की अपील कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static