Panchkula Blast: पंचकूला में फास्ट फूड शॉप में ब्लास्ट, लोगों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:48 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक ब्लास्ट हो गया। यह घटना कालका में हाउसिंग बोर्ड बस स्टैंड के सामने हुई। धमाका इतना जोरदार था कि बंद दुकान का शटर सड़क से कहीं दूर जा गिरा। ब्लास्ट होते ही दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित कर कार्रवाई शुरू की। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि दुकान के पास खड़ी बाइक और स्कूटी भी इस धमाके से गिर गईं। ब्लास्ट सुबह 10 बजे के करीब हुआ। ब्लास्ट के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। अभी धमाके का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)