दृष्टिहीन मोनू ने तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड, जैवलिन थ्रो में जीता सोना

4/6/2017 3:53:53 PM

भिवानी(पंकेस):राजस्थान के जयपुर में आयोजित पैरा नैशनल एथलैटिक्स चैम्पियनशिप के जैवलिन थ्रो खेल में भिवानी के गांव सुखपुरा निवासी मोनू घणघस ने स्वर्ण प्राप्त किया है। उसने ववर्ल्ड रिकार्ड 42.09 को तोड़ते हुए 42.74 का नया रिकार्ड बनाया। मोनू घणघस का चयन मई माह में चीन में होने वाली इंटरनैशनल पैरा एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में हुआ। स्वर्ण पदक विजेता मोनू शत प्रतिशत दृष्टिहीन है। उसकी उपलब्धि पर बी.टी.एम. चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। मोनू के कोच व सेवानिवृत्त डी.एस.ओ. जयसिंह कालीरावणा ने बताया कि करीब 12 वर्षों से मोनू उसके पास अभ्यास कर रहा है। मोनू की माता का बचपन में ही निधन हो गया था। उसकी दादरी ने ही मोनू व उसके भाई सोनू की परवरिश की है। मोनू के पिता राजबीर सिंह बी.एस.एफ. में कार्यरत थे। वर्ष 2014 में डेंगू के चलते मोनू गंभीर रूप से बीमार हो गया और उसकी आंखों की रोशनी चली गई। मोनू शत-प्रतिशत दृष्टिहीन है। 
इसके बावजूद भी उसने हार नहीं मानी और अपना अभ्यास जारी रखा। मोनू के पिता राजबीर सिंह ने नौकरी छोड़ दी।