टोक्यो ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

6/13/2021 4:46:07 PM

सोनीपत  (पवन राठी): पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा है। टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है और देशवासियों को कई खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। इन्ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अलग-अलग संस्थाएं अब रक्तदान शिविर लगा रही है।  इसी कड़ी में आज सोनीपत के रोटरी क्लब में पहलवान बजरंग पुनिया फाउंडेशन की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बजरंग पुनिया के भाई हरेंद्र पुनिया और एक युवा स्थानीय निवासी दीपक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं होता है । उन्होंने युवाओं से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें । देश में कोरोनावायरस के समय हमें अधिक से अधिक रक्त की जरूरत होती है और जो हादसे होते हैं उनमें भी किसी की जान बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है । 

Content Writer

Isha