मानवता की सच्ची सेवा के लिए रक्तदान का मार्ग चुनें युवा: सत्यदेव नारायण

6/14/2021 8:11:20 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं का आह्वान किया है कि धर्म, पंथ, जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मानवता की सच्ची सेवा के लिए रक्तदान का मार्ग चुनें और राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की तरफ अपना कदम बढ़ाएं। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) को हर जिला रैडक्रॉस शाखा के सहयोग से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से मना रही है। स्वैच्छिक रक्तदान सेवाएं रैडक्रॉस की मूल गतिविधियों का हिस्सा है और इसे रैडक्रॉस नि:स्वार्थ एवं निष्ठावान स्वयंसेवकों के माध्यम से निरंतर जारी रखे हुए है। 

आर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा ने वर्ष 2020-21 में 22 जिला रैडक्रॉस शाखाओं के माध्यम से कुल 2994 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जिसमें 2,05,620 रक्त इकाइयां एकत्रित की गईं जो आपने आपमें एक मिसाल है। उन्होंने रक्तदान के इस अभूतपूर्व कार्य के लिए रक्तदानियों के साथ-साथ हरियाणा सरकार व सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana