सहकारिता मंत्री के आवास के निकट खून से लथपथ मिला शव, मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान

2/8/2022 11:43:40 AM

रेवाड़ी : सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के बावल स्थित आवास के पास सोमवार सुबह एक निजी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर का शव मिला। मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिलने से प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना जा रहा है। जानकारी अनुसार फतेहपुर (यू.पी.) के त्रिभुवन सिंह (26) एक निजी कम्पनी में सहायक इंजीनियर था।

वह मंत्री डा. बनवारी लाल के आवास के निकट ही किराए के मकान में रहता था। रविवार रात को वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका शव मंत्री के आवास के पास खाली मैदान में मिला। उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था और चेहरे पर चोट के निशान थे। उसका मोबाइल फोन भी गायब था। बावल थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सूचना परिजनों को दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana