गोयनका यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दर्जनों छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

10/15/2022 8:45:01 PM

सोहना(सतीश): गुरूग्राम मार्ग पर स्थित जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी में फुटबॉल का मैदान उस वक्त युद्ध का अखाड़ा बन गया, जब छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर डंडे और पाईप से वार कर दिया, जिसमें दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गोयनका यूनिवर्सिटी के अंदर देश के साथ-साथ विदेशों से छात्र पढ़ाई करने के लिए आते है। लेकिन इस यूनिवर्सिटी के अंदर किसी न किसी मामले को लेकर छात्रों की भिड़त होती रहती है। लेकिन यूनिर्सिटी प्रशासन छात्रों पर लगाम लगाने में नकाम साबित हो रही है। फुलबॉल खेलने के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनके बीच खुनी झड़प हुई,जिसमें दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस आरोपी छात्रों को सजा दिलाने की बजाय इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma