जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां

8/2/2017 1:19:20 PM

अंबाला (कमलप्रीत):हरियाणा के अंबाला में दबंगई की लाइव तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां गांव पिलखनी में जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में जमकर गोलियां चली और तेजधार हथियारों से वार भी किए गए, जिसके चलते 4 लोगों को चोटें आईं। 2 युवकों को गम्भीर हालत के चलते चंडीगढ़ रैफर किया गया। इस खूनी संघर्ष की कुछ तस्वीरें मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गईं। 

घायल पक्ष का कहना है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था और उन्हें रोकने पर दूसरे पक्ष ने पूरे लाव लश्कर के साथ हमला बोल दिया। घायलों नें आरोप लगाया कि जब ये हमला हुआ तब पुलिस पास खड़ी तमाशबीन बनी रही। हालांकि अंबाला के पुलिस अधीक्षक इस सारे मामले में पुलिस पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि इन दोनों गुटों का बहुत पुराना जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और एक पार्टी के हक में फैसला आ गया। एस.पी. ने बताया कि ये सारी घटना कोर्ट से जीती हुई जमीन में ट्रांसफार्मर लगाने के कारण हुई, जिसमें दोनों गुट आपस में भीड़ गए।