हरियाणा: ब्लड डोनेशन की आड़ में हो रहा 'खूनी सौदा', मंत्री विज ने की जांच कमेटी की मांग

4/5/2021 4:08:37 PM

डेस्क: हरियाणा में व्यापक स्तर पर होने वाले रक्तदान (ब्लड डोनेशन) की आड़ में प्रदेश के कुछ इलाकों में इसका गोरखधंधा चल रहा है। इस संबंध में विधानसभा कमेटी ने नोटिस लिया है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने जांच के लिए कमेटी गठित करने मांग करते हुए सीएम को पत्र लिखने की बात कही है। बताया जा रहा है रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं से मुफ्त में एकत्रित किया गया खून बाजार में बेचा जा रहा है। इसका बहुत बड़ा ही गोरखधंधा प्रदेश में गुप्त तरीके से जारी है।

हरियाणा में हो रही खून की ब्लड कालाबाजार में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने वाले कुछ गैर सरकारी संगठनों का नाम सामने आया है। विधानसभा की चिकित्सा विशेषज्ञ समिति तक मामला पहुचंने पर समिति ने स्वास्थ विभाग से कमेटी बनाने की सिफारिश की है। स्वास्थ्य समिति ने भी सरकार से बड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। बता दें कि सीमा त्रिखा की अध्यक्षता वाली समिति ने सिफारिश की है, समिति ने चर्चा के बाद विधानसभा में रिपोर्ट पेश की थी। दान किए गए रक्त की कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 के साथ साइन बोर्ड लगाए जाने का आग्रह किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam