दुकानों पर चढ़कर लगा रहे थे बोर्ड, छज्जा गिरने से हुआ हादसा

12/10/2019 1:11:39 PM

रोहतक (स.ह.) : गोहाना अड्डा स्थित पेंट की कुछ दुकानों के बाहर निकला हुआ छज्जा सोमवार सुबह करीब 11 बजे बोर्ड लगाते समय गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन दुकानों के आगे रखा हुआ पेंट का सामान मलबा गिरने के कारण बिखर गया। अचानक छज्जा गिरने से दुकानदार भी काफी सकते में थे, वहीं जिला उपायुक्त ने भी मौके का निरीक्षण किया। ज्ञात रहे कि गोहाना अड्डा के पास पेंट की करीब 7-8 दुकानें हैं, जो पेंट का सामान बेचती हैं।

सोमवार सुबह करीब 4 दुकानों के ऊपर कर्मचारी बोर्ड लगा रहे थे, जिसके दौरान अचानक छज्जा नीचे गए गया। छज्जे में तरेड़ आती देख कर्मचारी कूद गए, जबकि छज्जा गिरने से कुछ राहगीरों को काफी चोटें भी आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया, वहीं दुकानों के साथ लगती दुकानों का छज्जा भी नीचे गिर गया, जिससे उन्हें भी काफी नुक्सान हुआ है। दुकानों के आगे रखा पेंट का सारा सामान बिखर गया, जिसके दुकानदार सकते में हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा ने भी मौके का निरीक्षण किया और दुकानदारों से बात की। 

Isha