दिल्ली पुलिस के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पिता की जगह मिली थी नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:09 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक ): सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में दिल्ली पुलिस के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।  बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली पुलिस का जवान रवि कल श्याम को अपने घर आया था और सुबह उसके परिजनों ने उसको फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला तो परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस ने इस मामले मुदकमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान रवि को करीब चार साल पहले अपने पिता की जगह दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी । जब वह कल अपनी ड्यूटी से घर लौटा तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि हमेशा खुश मिजाज रहने वाले रवि के दिमाग और मन में कुछ और ही चल रहा है।

 

आज सुबह परिजनों ने जब उसे जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए। रवि का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था, और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाएं, पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि ऋषि कॉलोनी के रहने वाले रवि नाम के दिल्ली पुलिस के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है । रवि के परिजनों के अनुसार वह काफी लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है और अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static