संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पिता ने इन 2 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 06:46 PM (IST)

भिवानी: शहर के तेजीवाड़ा मोहल्ला में किराये के मकान में एक महिला के साथ रह रहे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से शव लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
इस संबंध में मृतक के पिता विनोद की शिकायत पर आरोपी ब्रजभूषण और पुष्पा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। इस संबंध में आरोपी महिला व फ्लैक्स बोर्ड दुकान संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में हनुमान गेट गली नंबर दो निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसका बेटा 24 वर्षीय सूरज बजाज फ्लैक्स बोर्ड वाले ब्रजभूषण के पास नौकरी करता था। ब्रजभूषण की ओर से किराये पर तेजीवाड़ा में एक मकान में पिछले एक साल से पुष्पा नामक महिला के साथ रहता था। वीरवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसके पास ब्रजभूषण का फोन आया कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उसका बेटा दम तोड़ चुका था। विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार ब्रजभूषण और पुष्पा है। पीड़ित ने बेटे की मौत पर न्याय की मांग की।