डबुआ सब्जी मंडी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:34 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद के डबुआ सब्जी मंडी में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। यह शव मंडी के गेट नंबर 2 के पास करीब शाम 4 बजे देखा गया। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति सुबह से ही उसी जगह पर लेटा हुआ था। पहले लोगों को लगा कि वह सो रहा है या नशे की हालत में है, लेकिन दोपहर तक भी जब वह नहीं उठा तो कुछ लोगों को शक हुआ। जब करीब 3-4 घंटे बीत गए, तब किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। लोगों ने बताया कि उन्होंने इस व्यक्ति को पहले भी मंडी में झाड़ू लगाते हुए देखा है, लेकिन उसका नाम या पता किसी को नहीं पता। वह यहां काम करता था या कहीं और से आता था, यह भी किसी को मालूम नहीं है।
 

डायल 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई पहचान से जुड़ा हुआ कुछ भी नहीं मिला। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और उसकी पहचान पता करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static