हरियाणा पुलिस के इस अभियान से जुड़े बॉलीवुड के हीरो, इस तरह बदली नशे करने वालों की जिंदगी
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_22_342259157drug.jpg)
चंडीगढ़: नशा मुक्त जीवन बकेट चैलेंज को भारी सफलता मिली है। इसमें 30 से अधिक प्रभावशाली हस्तियों को जोड़ा गया और 30 लाख से अधिक लोगों तक इसने अपनी पहुंच बनाई। अब HARYANA STATE NARCOTICS CONTROL BUREAU (HSNCB) ने #BreakTheCycle बकेट चैलेंज का शुभारंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य नशे की लत से जूझ रहे लोगों को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करना और पुनर्वास की दिशा में पहला कदम उठाने में उनकी सहायता करना है।
#NashaMuktJeevan बकेट चैलेंज की सरल लेकिन गहरी सोच है कि एक बाल्टी में भरे कीचड़युक्त पानी को फेंकना, जो नशे को त्यागने का प्रतीक है। इस अभियान ने लाखों लोगों को इस पहल से जोड़ा और सोशल मीडिया पर नशे और पुनर्वास पर सार्थक चर्चाओं की शुरुआत की।
इस अभियान से प्रेरित होने वालों में से एक हैं रोहतक के 27 वर्षीय राजेश (बदला हुआ नाम), जो कई वर्षों से नशे की लत से जूझ रहे थे। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को देखा तो उन्हें भी नशा छोड़ने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि मुझे महसूस हुआ कि मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूं। जब इतने लोग नशामुक्त जीवन की ओर बढ़ रहे हैं तो मैं भी यह कर सकता हूं।
HSNCB के प्रमुख एवं हरियाणा पुलिस के DGP ओपी सिंह ने कहा कि नशे की लत एक दुष्चक्र है, लेकिन सही समर्थन, मजबूत संकल्प और समाज की भागीदारी से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। यह अभियान केवल जागरूकता के लिए नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई के लिए है।