बम ब्लास्ट मामला:टुंडा के खिलाफ 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई

2/17/2017 4:18:56 PM

सोनीपत:सोनीपत में 2 बम धमाके करने के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा के खिलाफ होने वाली सुनवाई के दौरान कोई गवाह नहीं पहुंच सका जिसके चलते सुनवाई को फिर से टाल दिया। कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी करवाई जानी थी। टुंडा वर्ष 1996 में सोनीपत में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी है। आतंकी टुंडा के मामले में अब तक 39 गवाही हो चुकी हैं जबकि उसके खिलाफ  कुल 55 गवाही होनी है।  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सुशील गर्ग की अदालत में वीडियो कांफ्रैंसिंग से टुंडा की पेशी तय थी। मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।

 

टुंडा के अधिवक्ता आशीष वत्स ने बताया कि इस मामले में अब तक 39 गवाही हो चुकी है। एक गवाह की मौत हो गई। वीरवार को 3 गवाहों को गवाही देने के लिए बुलाया था लेकिन कोई भी नहीं पहुंच सका जिसके चलते सुनवाई नहीं हो पाई।  इससे पहले 9 व 23 जनवरी को भी कोई गवाह नहीं पहुंचा था। हालांकि 7 फरवरी को महिला नीलम गवाही देने आई थी।