शर्मसार: इस कॉलेज में लाइब्रेरी नहीं बल्कि इस गंदी जगह में रखी जाती है किताबें

9/6/2018 1:10:42 PM

सोनीपत(पवन राठी): टीचर डे के अवसर पर सोनीपत में कॉलेज को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। यहां स्थित छोटू राम आर्य कॉलेज में किताबें लाइब्रेरी में नहीं बल्कि टॉयलेट में रखी मिली हैं। कॉलेज की वार्षिक पत्रिकाओं को कॉलेज की लाइब्रेरी में जगह नहीं मिल पाई और उन्हें कॉलेज के टॉयलेट में रख दिया गया।    टॉयलेट से अध्यापक और स्टूडेंट किताबों को देखकर निकल गए लेकिन किसी ने भी इन्हें उठाने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि मीडिया के सामने आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने घटना को निंदनीय बताते हुए जल्द ही किताबों को वहां से उठाने का आश्वासन दिया है।

इसी कॉलेज की वार्षिक पत्रिका हर साल प्रकाशित की जाती है लेकिन शायद इन पत्रिकाओं के लिए कॉलेज में कोई जगह नहीं है। इस पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ़ है कि अगर मीडिया के सामने यह मामला ना आता तो इन किताबों को यहां से नहीं उठाया जाता। क्योंकि शायद कॉलेज के अध्यापक और विद्यार्थियों को अपने कॉलेज की ही पत्रिकाओं से कोई लगाव नहीं है और हर साल इन पर लाखों खर्च कर फिर इन्हें फेक दिया जाता है। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रिंसिपल लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।


 

Rakhi Yadav