गौ तस्करों ने की गौ रक्षको पर की फायरिंग, गायों से भरा डंपर छोड़ हुए फरार

2/23/2017 4:11:19 PM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह):एक गाय की तस्करी के लिए तस्कर नए से नया तरीका अपनाने में लगे हुए हैं और ऐसे में तस्कर अब बडे डंपरों का सहारा भी ले रहे है। बता दें कि जिन डंपरों को रेत बजरी और मिट्टी ढोने के काम में लिए लिया जाता है। तस्कर उन्हीं डंपरों में गायों को ठूंस-ठूंस कर भर कर ले जा रहे है और ऐसा ही डंपर आज तड़के यमुनानगर के गांव कैल के पास गौ रक्षकों ने नाका लगाकर उसे काबू किया। हालांकि जब इस डंपर को रोकने का प्रयास किया तो डंपर के अंदर बैठे तस्करों ने गो रक्षकों पर जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग से किसी को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन भारी भरकम डंपर को तस्कर भगाने में नाकामयाब रहे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर डंपर को बीच रास्ते ही छोड कर फरार हो गए। वही फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और डंपर को अपने कब्जे में लिया लेकिन जब इस डंपर के अंदर गायों को भरे हुए देखा तो मामला हैरान कर देने वाला था कि डंपर के अंदर किस प्रकार गायों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। गायों को रस्सियों से जकड़ कर बूरी तरहा से बांधा गया था और ऐसे में डंपर के अंदर से गायों को बाहर निकालने के लिए भी गौ रक्षको के पसीने छूट गए।

गौ तस्करी का यह कोई पहला ऐसा मामला नही है कि गौ तस्करों ने ऐसे इस काम को अंजाम दिया हो, इससे पहले भी सब्जी से भरे ट्रक में कार आदि में गायों को ले जाते हुए पुलिस ने दबोचा है लेकिन इस बार तो वह डंपर हाथ लगा जिसमें सिवाए रेत बजरी और मिटटी के कुछ नहीं जाता। इस हाईड्रोलिक डंपर के अंदर किस प्रकार गायों को भरा गया होगा यह हैरानी वाली बात थी। जबकि गायों को एक दूसरे से इस प्रकार रस्सियों से बांधा गया था कि कोई भी गाय अपने आप को हिला भी नहीं पा रही थी। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही बताया जा रहा है कि इस डंपर के आगे आगे एक पायलट गाड़ी भी थी जिसमें तस्कर फरार होने में कामयाब हुए हैं।