फिल्म 'आर्टिकल 15' देखने आए दलित युवाओं के साथ बाउंसरों ने की मारपीट

7/3/2019 8:09:54 PM

पलवल (दिनेश): पलवल के सिनेमाघर में लगी फिल्म 'आर्टिकल 15' देखने गए दर्जनों दलित युवाओं के साथ बाउंसरों द्वारा जातिसूचक शब्द कहने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाउंसरों ने युवाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें मूवी नहीं देखने दिया गया। जिसके विरोध में कैंप थाना परिसर में दलित समाज की कई संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित मुकुल कुमार ने बताया कि दर्जनों लोग उनके साथ आर्टिकल 15 मूवी देखने गए थे। इस दौरान वहां तैनात बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे और उन्हें मूवी भी नहीं देखने दी।



समाजसेवी देवीदयाल बौद्ध ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है और ना ही पुलिस कोई संतोषजनक जवाब दे रही है। इसी से नाराज होकर सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने में नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया।

वहीं कैंप थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार कहना है कि मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Shivam