फरार चल रहे जेल अधीक्षक पर 50 हजार का इनाम, अधिकारी रहते हुए गैंगस्टरों को दी थी ये छूट

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:00 PM (IST)

कैथल : कुरुक्षेत्र जेल के पूर्व अधीक्षक सोमनाथ जगत को पकड़ने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीवन थाना क्षेत्र के गांव पोलड़ स्थित डेरा दिलू राम उनके घर पर दबिश दी। डीएसपी सुरेंद्र के नेतृत्व में चार गाड़ियों में आए करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। सोमनाथ जगत पर गंभीर आरोपों के चलते 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

जिस पर आरोप है कि उन्होंने जेल अधीक्षक रहते हुए जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए हार्ड कोर अपराधियों से बिना रजिस्टर में प्रविष्टि किए मुलाकात की अनुमति दी। साथ ही उन्होंने गैंगस्टरों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल की छूट भी दी। इनमें से एक गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा है, जो जेल में बंद रहते हुए नकली शराब बनाने की साजिश में शामिल था। इस साजिश के चलते बनी जहरीली शराब से 20 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

PunjabKesari

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

सोमनाथ जगत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। विजिलेंस विभाग जेल में हुए भ्रष्टाचार और गैंगस्टरों से सांठ-गांठ की गहन जांच कर रहा है।

राजनीतिक रसूख भी सवालों के घेरे में

सोमनाथ जगत, पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके दिल्लू राम बाजीगर के पुत्र हैं। दिल्लू राम गुहला हलके से तीन बार विधायक रह चुके हैं और 9 चुनावों में भाग ले चुके हैं। सोमनाथ भी नौकरी से पहले पिता के साथ राजनीति में सक्रिय थे।

सीवन थाना के अतिरिक्त प्रभारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि “स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम एक केस में फरार चल रहे सोमनाथ जगत की तलाश में थाना आई थी। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम है और पुलिस ने दबिश में सहयोग दिया।”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static