बैंकाक किंग्स कप में टीम का नेतृत्व करेंगे बॉक्सर मनोज, 3 से 9 अप्रैल तक होंगे मुकाबले

3/27/2017 1:32:18 PM

कैथल/अंबाला:2 बार ओलिम्पिक खेल चुके अर्जुन अवार्डी कामनवैल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर मनोज 3 से 9 अप्रैल तक थाईलैंड के बैंकाक शहर में आयोजित किंग्स कप में भारतीय मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार रियो ओलिम्पिक में अंतिम सोलह में पहुंचने के बाद कोच राजेश कुमार के कहने पर मनोज ने अपना भार वजन 64 किलो भारवर्ग से बढ़ाकर 69 किलो भारवर्ग में खेलने का निर्णय लिया और दिसम्बर में आयोजित नैशनल में 69 किलो भारवर्ग के नंबर एक बॉक्सर मंदीप जांगड़ा को रेलवे की ट्रायल में हराकर न केवल नैशनल में भाग लिया बल्कि स्वर्ण पदक जीतकर 5 किलो भारवर्ग बढ़ाने के बाद अपनी श्रेष्ठता भी साबित कर दी। 

मूलत: कैथल जिले के निवासी मनोज ने बताया कि भार वर्ग बदलने के बाद स्वयं उसके लिए अपनी योग्यता साबित करना एक बड़ी चुनौती थी। परंतु राजेश कोच हर चुनौती को उसमें प्रेरणा भरकर छोटी साबित कर देते हैं और उसी तकनीक व परिश्रम से अभ्यास करवा रहे हैं जो एक ओलिम्पियन को चाहिए। जुलाई 2016 से जनवरी 2017 तक उसने लगातार राजेश कोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली और 2020 टोक्यो ओलिम्पिक को ध्यान में रखकर ही कोच ने उसे 69 किलो भारवर्ग में खेलने के लिये प्रेरित किया जिसके लिए वह अब पटियाला में नैशनल शिविर में कड़ा अभ्यास कर रहा है।