Paris Olympics : हरियाणवी मुक्केबाज निशांत देव पक्षपात का शिकार, बॉक्सर विजेंद्र व रणदीप हुड्डा जजों पर भड़के
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:20 PM (IST)

डेस्कः पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। यदि वह ये मुकाबला जीत जाते तो उनका ब्रांज मेडल पक्का था। पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों की अहम मुकाबलों में लगातार हार हो रही है। निशांत देव की हार के बाद बची खुची मेडल की उम्मीद टूट गई हैं। वहीं निशांत की हार पर बवाल मच गया है। दरअसल बॉक्सर निशांत को मैच खत्म होने के बाद तक उन्हें यकीन था कि वह मुकाबला जीत चुके हैं, लेकिन जो फैसला आया उसने निशांत व पूरे देश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
निशांत देव सहित उनके चाहने वालों का भी मानना है कि वह मैच जीत गए थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर हराया गया। देव की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर जजों के फैसले पर सवाल उठाए हैं। वहीं निशांत के पिता पवन ने कहा कि जैसे भारत में क्रिकेट पर सट्टा लगता है, वैसे ही मैक्सिको में बॉक्सिंग का बहुत बड़ा बाजार है। संभव है कि इसी वजह से निशांत को हराया गया हो।
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज ने किया ये ट्वीट
देश के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने निशांत देव की हार के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि मैं इस मैच में स्कोरिंग सिस्टम से हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि स्कोरिंग सिस्टम क्या है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत करीबी मुकाबला था। निशांत ने बहुत अच्छा खेला, कोई नहीं भाई।
I don’t know what’s the scoring system but I think very close fight..he play so well..koi na bhai #NishantDev
— Vijender Singh (@boxervijender) August 3, 2024
फिल्म अभिनेता रणदीप हुड़डा ने भी किया ट्वीट
वहीं निशांत की हार के बाद फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि निशांत ने ये मैच जीत लिया था। कती सुत दिया था मेक्सिकन। यह स्कोरिंग क्या है? मेडल तो लूट लिया लेकिन दिल जीत लिया निशांत भाई ने। आगे निशांत को हौसला देते हुए लिखा कि अभी और भी बहुत आगे जाना बाकी है।
Nishant had won it .. कती सूत दिया था मेक्सिकन .. what’s this scoring ? Robbed of the medal but won hearts .. Sad!! Many more to go छोरे !! #NishantDev #OlympicGames #Paris2024 pic.twitter.com/idg6exkOq1
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 3, 2024
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)