बॉक्सर स्वीटी बूरा ने ऑस्ट्रेलिया में जीता ब्रॉन्ज मेडल, सेमिफाइनल में हुआ था इस खिलाड़ी से मुकाबला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:29 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मंगलवार रात खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीट्री से हुआ। कड़े मुकाबले में स्वीटी को 4-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनका अभियान सेमिफाइनल में ही थम गया।
हालांकि पदक तालिका में स्थान सुनिश्चित होने से स्वीटी ने टूर्नामेंट से ब्रॉन्ज मेडल के साथ विदाई ली। स्वीटी बूरा का यह प्रदर्शन उनकी निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाता है। घिराय गांव की बेटी स्वीटी इससे पहले भी विश्व चैंपियनशिप में अपने खेल का दम दिखा चुकी हैं।

करीब 5 महीने पहले स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। 27 जून से 1 जुलाई तक चले इस टूर्नामेंट में उन्होंने फाइनल में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से मात दी थी। इस उपलब्धि ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी और अब वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज जीतकर उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
पति के साथ विवाद रहा सुर्खियों में
बता दें कि कई महीने पहले बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा का विवाद भी सुर्खियों में रहा। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिसार थाने में स्वीटी बूरा का दीपक हुड्डा के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। हालांकि इन सबके बावजूद स्वीटी बूरा ने खुद को बॉक्सिंग में उतारा था। 5 महीने पहले भी उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)