दंगल और कबड्डी के बाद अब हरियाणा में लगेगा 1 करोड़ का पंच

2/18/2017 1:48:22 PM

अंबाला (कमलप्रीत):हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में बॉक्सर विजेंदर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में विज ने 1 करोड़ की बोक्सिंग के लिए मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को आश्वासन दिया। यह मुलाकात लगभग 30 मिनट तक चली। खेल मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए मुक्केबाज विजेंद्र ने बताया कि आज उन्होंने खेल मंत्री से प्रदेश में खेलों के सुधार को लेकर चर्चा और की और यह भी कहा कि दंगल और कबड्डी की तर्ज पर मुक्केबाजी और अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी करवानी चाहिए। मुक्केबाज विजेंद्र सिंह से मुलाक़ात के बाद खेल मंत्री अनिल विज ने इस बात की और इशारा किया कि जल्द ही सरकार 1 करोड़ की मुक्केबाजी प्रतियोगिता करवाने का ऐलान कर सकती है। अनिल विज ने कहा कि उन्होंने विजेंद्र को आश्वासन दिया है कि सरकार 1 करोड़ की मुक्केबाजी करवाने पर विचार करेगी। प्रोफेशनल मुक्केबाजी में भविष्य के बारे मीडिया से बातचीत करते हुए विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें अभी कई पंच लगाने है, कई नॉकआउट करने है और कई मैच जीतने हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा राजभवन में आज आयोजित किए जा रहे भीम पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के 42 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने बताया कि वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा वर्ष 2016-17 के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मैरिट के आधार पर भीम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भीम पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्कृष्टï खिलाड़ियों को भीम स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, ब्लेजर, टाई, स्कार्फ तथा 5 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।