बॉक्सर विजेंद्र सिंह थामेंगे 'आप' का दामन, कांग्रेस को कहेंगे अलविदा: सूत्र

4/25/2022 2:55:35 PM

दिल्ली (कमल कांसल) : आप पार्टी की पंजाब में हुई जीत का सीधा असर अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने जहां आप में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब देश को ओलंपिक मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंद्र  सिंह कांग्रेस को अलविदा कह सकते है तथा आप का दामन थाम सकते है। 

हालांकि विजेंद्र सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कब ज्वाइन करेंगे, इसकी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। मगर सूत्रों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विजेंदर सिंह कांग्रेस से किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं।

बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंद्र सिंह ने राजनीति में कदम रखा था। कांग्रेस ने साउथ दिल्ली सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा था, मगर यहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। विजेंद्र  सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडल जीता था। इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana