बड़े-बड़े धुरंधरों को पटखनी देकर बॉक्सिंग में लहराया परचम, अब मॉडलिंग में बिखेर रहा जलवा, पढ़िए नवीन जागलान की कहानी...

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 09:40 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : साल 1998 में पानीपत के नौल्था गांव में रहने वाले जागलान परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। माता-पिता ने उसका नाम नवीन रखा। समय के साथ-साथ नवीन बड़ा होता गया और अपने जीवन की कहानी खुद लिखता गया। हर अभिभावक का सपना होता है कि उनके बच्चे जिंदगी में कोई बड़ा मुकाम हासिल करें, तो नवीन के माता-पिता ने भी ये सपना जरूर देखा होगा। नवीन का जीवन बचपन से ही उतार-चढाव से भरा रहा। कभी पढ़ाई न करने की वजह से उनको अध्यापकों की सुननी पड़ती तो कभी कम नंबर होने की वजह से स्कूल उन्हें एडमिशन देने से ही मना कर देते। लेकिन नवीन की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज इस 25 वर्षीय युवक ने न सिर्फ बॉक्सिंग में अपना लोहा मनवाया है, बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमा रहा है।

PunjabKesari

हरियाणा के पानीपत जिले के ऐतिहासिक गांव नौल्था में जन्मे 25 वर्षीय नवीन जागलान एक राष्ट्रीय मुक्केबाज और मॉडल है। जो देश भर में जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर में कई गोल्ड मेडल जीत चुका है। नवीन जागलान ने साल 2011 में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा था और उसी साल सब जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया। पहली ही प्रतियोगिता में बड़े धुरंधरों को पटखनी देकर नवीन जागलान ने बॉक्सिंग की दुनिया में मेडल जीतने की रफ्तार पकड़ी। नवीन जागलान ने 7 साल के बॉक्सिंग करियर में एक के बाद एक राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीतकर हरियाणा व पानीपत जिले का नाम रोशन किया। नवीन जागलान ने साल 2013 में हरियाणा के झज्जर में आयोजित नेशनल स्तर की ऑल इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल झटक लिया। नवीन जागलान ने साल 2013 में ही हरियाणा के भिवानी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

PunjabKesari

नवीन जागलान ने साल 2016 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आयोजित रूरल फेडरेशन कप में हिस्सा लेते हुए एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। नवीन जागलान के मेडलों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित साल 2016 में रूरल गेम्स फेडरेशन में हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीत लिया। नवीन जागलान ने साल 2016 में यूथ ऑल इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं नवीन जागलान ने महाराष्ट्र में आयोजित साल 2016 में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन इस प्रतियोगिता में नवीन जागलान के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी, लेकिन उनका इंडिया कैम्प में सेलेक्शन हो गया जो एक मेडल से भी बड़ी कामयाबी थी। नवीन जागलान के लिए इंडिया कैम्प में सेलेक्शन होना किसी सपने से कम नहीं था।

नवीन जागलान बचपन से ही बॉक्सिंग के पीछे पागल और बहुत ही पैशनेट थे। यही कारण है कि नवीन जागलान स्कूली शिक्षा के दौरान बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए जाते थे। जिसके चलते उनकी स्कूल से लगातार शिकायतें भी आती रहती थी। बॉक्सिंग के पीछे पागल होने की आदत नवीन जागलान को कई बार महंगी भी पड़ी, लेकिन नवीन जागलान ने कभी हार नहीं मानी। 

PunjabKesari

स्कूल ने दाखिला देने से कर दिया था मना

नवीन जागलान ने बताया जब वह आठवीं कक्षा में हुए तो उनको पानीपत के प्रसिद्ध एसडीवीएम और एलसीआरटी स्कूल ने दाखिला देने से भी मना कर दिया था जिसके बाद नवीन जागलान स्कूल प्रबंधन को चैलेंज कर के आए थे कि एक दिन वह बॉक्सिंग में इतना नाम कमाएंगे कि आपको ना सिर्फ दाखिला देना पड़ेगा बल्कि मेरे नाम से और भी छात्र दाखिला लेने आएंगे। जिस चैलेंज को नवीन जागलान ने जल्द ही पूरा करके दिखाया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आए। जिसके बाद नवीन जागलान को 10 वीं कक्षा में स्कूल ने दाखिला भी दे दिया। नवीन जागलान ने बताया कि एक बार स्कूल के परीक्षा परिणाम के बाद दाखिले शुरू होने के स्कूली पंपलेट में उनका फोटो लगाकर दाखिला लेने के लिए लोगों को अप्रोच किया था।

नवीन जागलान की स्कूली पढ़ाई और बॉक्सिंग के पीछे का स्ट्रगल

नवीन जागलान ने अपनी स्कूली पढ़ाई पानीपत जिले के गांव मेहराणा स्थित LCRT स्कूल से पूरी की है। 12वीं के बाद नवीन जागलान ने पाइट कॉलेज में बीबीए कोर्स में दाखिला लिया और 2019 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। नवीन जागलान ने बताया कि कॉलेज के दौरान वह बॉक्सिंग में काफी गंभीर हो गए थे। जिसके चलते उन्हें कई बार बाहर आना जाना पड़ता था, जिसकी वजह से उनका कॉलेज छूट जाता था। नवीन जागलान का पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग में एक्टिव रहने की वजह से कॉलेज से नाम कटने की नौबत भी आ गई थी। लेकिन बॉक्सिंग के प्रति नवीन जागलान की दीवानगी को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने नवीन जागलान का काफी सहयोग किया। 

PunjabKesari

विजेंद्र सिंह को मानते हैं अपना आइडल

महज 25 साल की उम्र में अनेकों मेडल हासिल करने वाले नवीन जागलान अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर भारत के हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के रहने वाले विजेंद्र सिंह को अपना आइडल मानते हैं और उन्हीं को फॉलो करते हुए उन्होंने देश का नाम रोशन करने का टारगेट बनाया है। नवीन जागलान ने बताया कि वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

करियर और स्ट्रगल

नवीन जागलान ने बताया कि खेल और पढ़ाई के बीच उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। नवीन जागलान ने बताया कि साल 2017 में बॉक्सिंग खेलते हुए उनके हाथ में इंजरी हो गई थी जिसकी वजह से वह प्रैक्टिस नहीं कर पाए और खेल से दूर होते चले गए। नवीन जागलान ने बताया कि बॉक्सिंग के बाद उनका दूसरा पैशन मॉडलिंग के प्रति था। जिसके बाद वह मॉडलिंग में एक्टिव हो गए और पिछले 5 साल से मॉडलिंग कर रहे हैं। मॉडलिंग के दौरान नवीन जागलान ने कई विज्ञापन और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। नवीन जागलान ने बताया वह तब तक मॉडलिंग करते रहेंगे जब तक वह एक अच्छे मुकाम पर खड़े नहीं हो जाते। नवीन जागलान ने बताया कि उनकी अब तक की उपलब्धियों के पीछे परिवार का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि वह ऐसा कुछ करना चाहते हैं कि लोग उन्हें उनके परिवार की वजह से ना जानें बल्कि लोग उन्हें उनके नाम से जानें। वह चाहते हैं लोग हरियाणा और पानीपत जिले को नवीन जागलान के नाम से जानें। नवीन जागलान ने बताया कि वह बॉलीवुड में जाकर नाम कमाना चाहते हैं।

फैमिली

नवीन जागलान के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ा भाई प्रवीण जागलान (युवराज) है। नवीन जागलान के पिता अजित जागलान बड़े स्तर पर हेचरी के व्यापार में है और मां बबली जागलान ग्रहणी हैं। वहीं नवीन जागलान के भाई प्रवीण जागलान उर्फ युवराज सोशल वर्कर और एक राजनेता हैं।

इंस्टाग्राम हैंडल

http://instagram.com/itsjaglan

ट्विटर हैंडल

http://twitter.com/itsjaglan

फेसबुक पेज

https://www.facebook.com/Itsjaglan?mibextid=LQQJ4d

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static