रेमडेसिविर के 10 इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, 30 हजार रुपए में बेचता था टीका

4/30/2021 1:28:39 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत की औद्योगिक नगरी में लगातार कोरोना सक्रमण के मामले के बाद काले कारोबार से जुड़े लोग भी लगे अवैध व्यापार फैलाने लगे है। बीते तीन दिनों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तीन मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामले में सीआईए -2  पुलिस ने कार सवार युवक को रेमडेसिविर के 10 इंजेक्शन के साथ पकड़ा है। BSC पास युवक शिवनगर में किराना की दुकान करता है। आरोपी एक इंजेक्शन के 30 हजार रुपये वसूलता था। पुलिस को इंजेक्शन के नकली होने का भी शक है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी सतीश कुमार ने  बताया कि कार सवार एक युवक के चौटाला रोड पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने छापा। तलाशी लेने पर युवक की कार से 10 रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किए गए। युवक इंजेक्शन के संबंध में कोई बिल या कागज उपलब्ध नहीं करा सका। युवक की पहचान शिवनगर निवासी हिमांशु उर्फ गोलू के रूप में हुई है। युवक BSC पास है और शिव नगर में ही किराना की दुकान करता है।  पुलिस ने बताया कि युवक से मिले इंजेक्शन के रैपर और असली इंजेक्शन के रेपर में फर्क है। युवक को रिमांड पर लेने के बाद इंजेक्शन लाने के स्थान का पता लगाया जाएगा। जिसके बाद अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। ऑ

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha