''चाइनीज राखी'' का बहिष्कार कर चीन को मुंह तोड़ दें जवाब

8/5/2017 2:54:20 PM

गोहाना (सुनील जिंदल):भाई बहन के अटूट प्यार कहे जाने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार के मौके पर एक तफर बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। वही गोहाना में डिजिटल वुमेन इण्डिया के बैनर तले संगठन की सदस्यों में गोहाना जींद रोड पर जवार लाल नेहरू पार्क में इकठा होकर आने वाले बच्चों व महिलाओं के साथ-साथ लोगों को अबकी बार चाइनीज राखी का बहिष्कार कर चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कर रही हैं। 

उनका कहना है कि घरों में जो वेस्ट सामान पड़ा होता है, उससे राखियां बनाकर अपने आइओं को एक अलग तोहफा दें। इससे भाई-बहन का प्यार भी बढ़ेगा इसके इलावा उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को भी जागरूक किया कि वो कार्टून वाली राखी न लेकर अपने घर पर अपनी फोटो लगी राखी वा मोतियों वाली राखी बना कर बांधे।

एेसा करके वे देश का पैसा अपने देश में रख सकती हैं और चीन के साथ बिना लड़े उनको करारा जवाब दे सकते हैं।