ट्रक चालक-परिचालक को लड़कों ने लगाया अढ़ाई लाख रुपए का चूना, मामला दर्ज

10/23/2019 1:46:29 PM

पानीपत (आशु) : 2 लड़कों द्वारा गाड़ी चालकों को अपने वश में करके अढ़ाई लाख रुपए चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें गाड़ी चालक-परिचालक अपने सामने का कुछ भी देख व समझ नहीं पा रहे थे और जब अपनी सुधबुध वापस पाई, तब तक सबकुछ लूट चुका था। गाड़ी चालक ने अपनी शिकायत पुलिस को देकर लड़कों की तलाश कर पैसे वापस दिलवाने की अपील की है।

राजस्थान झुंझनू पातुसरी वासी अनुप ने थाना चांदनी बाग पुलिस को बताया कि रविवार को वो गुढा झुंझणू से मूंगफली डील करके सुबह के समय वार्ड-11 वासी पवन के पास लेकर आया था और पवन के पास गाड़ी खाली करवाई थी। पवन ने मुझे मूंगफली के बदले अढ़ाई लाख रुपए दिए थे जो मैंने इन पैसों को अपने ट्रक के ओवर वाले टूल में रख दिया था। 

फिर अपने कंडक्टर अरुण वासी देवीपुरा जिला झुंझणू राजस्थान को साथ लेकर गाड़ी को सनौली रोड सैक्टर-24 वाले रोड पर लाकर खड़ी कर दी थी, हम दोनों गाड़ी से नीचे उतर गए थे, तो कुछ समय बाद 2 लड़के हमारे पास आकर हमारे साथ बातचीत करने लगे, जिन्होंने हमें समोहित करके अपने वश में कर लिया था।

जिसके पश्चात हमें कुछ नहीं पता चला, थोड़ी देर बाद देखा तो दोनों लड़के वहां पर नहीं थे, फिर हमने अपनी गाड़ी में रखे पैसों को चैक किया तो रखे हुए पैसे नहीं मिले।दोनों ने ट्रक के अंदर टूल में रखे पैसों को चोरी कर लिया। अज्ञात लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर हमारे पैसे दिलवाएं जाए। गाड़ी चालक की शिकायत पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने धारा 380 आई.पी.सी के तहत मुकद्दमा दर्जकर लड़कों की तलाश शुरू कर दी है।

Isha