सरकारी स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं लड़के, करते हैं लड़कियों को परेशान

7/19/2019 5:39:20 PM

सोनीपत (पवन राठी): प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने के लाख दावे कर ले, लेकिन से सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सोनीपत में ऐसा ही मामला सामने आया है। सोनीपत के गन्नौर के सरकारी स्कूल के छात्राओं ने अपने प्रिंसिपल को शिकायत की है कि छुट्टी के बाद शरारती तत्व स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं, जो उन्हें स्कूल से घर जाते समय परेशान करते हैं। 

वहीं यह शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस की नींद टूटी और चेकिंग अभियान चलाया। जिसके बाद 5 मोटरसाइकिल इंपाउंड की गई, लेकिन शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, बल्कि उनके माता-पिता को बुलाकर वार्निंग देकर छोड़ दिया।



डीएसपी हरेंद्र ने बताया कि गुन्नौर के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत मिली थी कि कुछ लड़के छात्राओं को छुट्टी के बाद परेशान करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 टीमों का गठन किया। स्कूल के बाहर चेकिंग अभियान चलाया 5 मोटरसाइकिल इंपाउंड हुई है। वहीं जो बच्चे मिले उनके माता-पिता को बुलाकर वार्निंग देकर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर ऐसा होगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shivam