8 साल से BPL परिवारों की जमीन पर दबंगों का कब्जा

5/24/2017 4:54:20 PM

पानीपत(अनिल कुमार): गांव नौल्था में पिछले 8 साल से बीपीएल परिवारों की 100 -100 वर्ग गज के प्लाट न मिलने के चलते सभी परिवार सरकार व प्रसाशन के आमने-सामने लड़ाई लडऩे को तैयार है। गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हाथ में लाठी लेकर कहती है कि अब चाहे डीसी आये या कप्तान वह अपने प्लाट लेकर रहेंगे। चाहे उनकी जान क्यों ना चली जाए। बुजुर्ग महिला ने सरकार से अपील कर रही है की उनकी सुनवाई की जाए। साथ ही गांव के लोगों व सरपंच का कहना है कि जमीन पर दबंग लोगों का कब्जा है और सरकार उनकी बात नहीं सुन रही।

वहीं इसराना बीडीओ जितेंदर शर्मा ने कहा कि डीसी ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सभी तथ्य उपायुकत को पेश कर नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगी। बीडीओ का कहना है कि यह पंचायत की जमीन है जिसपर न्यायालय द्वारा स्टे किया गया था अब वो स्टे खत्म कर दिया गया है। 31 मई को सभी तथ्य न्यायालय में पेश किए जाएंगे।