BPL Ration Card से जुड़ी बड़ी खबर, हरियाणा के कार्ड धारकों पर हो रही इस वजह से कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:36 PM (IST)
डेस्कः अगर आप भी BPL राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दिशा में कई बड़े और अहम कदम उठाए गए हैं।
इन लोगों का कटेगा BPL राशन कार्ड
सरकार की तरफ से कुछ लोगों के राशन कार्ड काटने भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही लोगों को BPL राशन कार्ड काटने की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से यह काम उन उपभोक्ताओं के खिलाफ उठाए जा रहे हैं जिनका बिजली बिल 20 हजार रुपये या इससे ज्यादा आता है।
मैसेज आने हुए शुरू
राशन कार्ड को राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से काटा जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं को मैसेज आने शुरू हो गए हैं। परंतु अभी तक आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि सरकार की तरफ से केवल इन्हीं लोगों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं या फिर इसमें कुछ और मापदंडों को भी शामिल किया गया है।
बता दें सरकार की ओर से BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है। इसके जरिए गरीब लोगों को कम कीमत पर सुविधाएं मिलती है। ऐसे में जो लोग गलत तरीके से इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं वह इस योजना के लिए अपात्र है अब सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)