कोरोना की जंग में मजबूत दीवार बना रहा BPS मेडिकल कॉलेज, 64 मरीज ठीक होकर लौटे घर

5/16/2020 1:37:38 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : जहां एक तरफ कोरोना का प्रकोप सोनीपत जिले में बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गोहाना के खानपुर गांव में स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल को विशेष कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद से अभी तक मेडिकल में कोरोना के अभी तक 64 से ज्यादा मरीज ठीक होकर जा चुके है और पिछले दो दिनों की बात करे तो पिछले दो दिन में 38 मरीज ठीक हो चुके है।

बीपीएस मेडिकल कॉलेज विशेष कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद मेडिकल में बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर भी बेन लगा दिया है। इतना ही नहीं मेडिकल में एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भी यहां से रोहतक पीजीआई में रेफर किया जा रहा है। मेडिकल के जोआइन्ट डारेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि इस समय मेडिकल में कोरोना के मरीजों के लिए 500 सो बेड की व्यवस्था की गई है। इस समय 180 बेड को अभी यूज किया जा रहा है, अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सभी को यूज किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में 64 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है और पिछले दो दिनों में 38 मरीज कोरोना को मात दे चुके है। मेडिकल को कविड हॉस्पिटल के बनाने के बाद मेडिकल में आने वाली बाहरी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है लेकिन कोई एमरजेंसी में आता है तो उससे फसटेट करने के बाद उसे रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है 

Edited By

Manisha rana