तोड़े नियम तो खैर नहीं, पुलिस की आप पर है पैनी नजर

4/28/2022 9:21:45 PM

गोहाना(सुनील): हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं में रोक लगाने को लेकर गोहाना पुलिस सख्त नजर आ रही है । गोहाना सिटी थाना पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर नाके लगाकर ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले के चालान किये। इस दौरान पुलिस ने शहर में मेन चौक के पास से एक बाईक का 11 हजार पांच सौ का चालान कर बाईक को भी इंपाउंड कर दिया ।

बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर कुछ ओऱ लिखा था और बाइक चालक के पास बाइक के कागज भी नहीं थे इसके इलावा और भी कई बाइको के लिए चालान किये।

इसके इलावा बुलेट पटाके छोड़ने वाली बाइकों के खिलाफ भी विशेष अभियान चला कर उनके चालान किये जा रहे है ये अभियान लगातार जारी रहेगा अभी तक एक दर्जन से ज्यादा बाइक चालकों के चालान किये जा चुके है ।

वहीं गोहाना के पुलिस अधिकारी द्वारा लगातार वाहन चालकों से नियमों को फॉलो करने की अपील भी की जा जाती है और कई प्रकार के जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे अब देखना ये है की इस अभियान के दौरान पुलिस क्राइम पर रोक लगाने में कितना कामयाब हो पाती है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai