Haryana: ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के बदले में मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:10 PM (IST)
कनरालः हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने करनाल के बिजली विभाग में कार्यरत एएलएम सचिन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से एग्रीकल्चरल ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसीबी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि एएलएम सचिन बिजली निगम में जिला करनाल के नेवल में कार्यरत है और वह शिकायतकर्ता से एग्रीकल्चरल ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करके आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।