नौकरी पर रखने के लिए मांगी रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल, जाने पूरा मामला

1/2/2020 10:37:49 PM

फतेहाबाद(रमेश): सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात कहती रहे, मगर सरकारी बाबूओं की जेब है कि बिना रिश्वत के गर्म ही नहीं होती। फतेहाबाद में भी भ्रष्टाचार का कथित मामला सामने आया है। मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री को दी गई है। पूरा मामला नागरिक अस्पताल प्रशासन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, ठेका आधार पर नागरिक अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी, जिन्हें हटा दिया गया था, उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डिप्टी सीएमओ ने उन्हें नौकरी पर रखने की एवज में पैसे मांगे हैं। 



इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। अब इस मामले में हटाए गए कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय को शिकायत देने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री को भी उक्त डॉक्टर की शिकायत भेजी है। जिसमें आडियो की सीडी भी दी गई है। अब देखने वाली बात होगी कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस अपनाने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार यहां कितना कड़ा रूख अपनाती है। बतां दे कि करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व सीएमओ कार्यालय से डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई थी।

Edited By

vinod kumar