नगर परिषद का कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी थी इतनी घूस

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 07:15 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अंतर्गत कार्यरत है। एसीबी की टीम आरोपी कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद कार्यालय में हांसी निवासी हिमांशु गर्ग एग्रीमेंट आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत है। वह फिलहाल इंजीनियरिंग विंग में तैनात था। गांव हसंगा निवासी ठेकेदार सत्य नारायण ने एंटी करप्शन ब्यूरो को कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत दी थी। इसके बाद ब्यूरो के सिरसा कार्यालय से टीम गठित करके फतेहाबाद भेजी गई। 

शिकायत में ठेकेदार सत्य नारायण ने बताया कि उसने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 3 में टॉयलेट-बाथरूम बनाए थे। उनका बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी गई। जैसे ही टीम के कहने पर उसने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को 60 हजार रुपए थमाए। टीम ने तुरंत छापेमारी कर दी। आरोपी को 60 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static