घूसखोरी की हदें पार: शव के पोस्टमार्टम और कफन के लिए मांगी रिश्वत, कहा- पहले हजार रुपए दो फिर होगा काम

3/23/2024 3:09:21 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के सामान्य अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के बाद शव देने के लिए घूसखोरी की जाती है। कर्मचारी किसी की मौत पर भी दुःखी परिजनों की पीड़ा को बिल्कुल नहीं समझते। कर्मचारी कफन के लिए पैसे मांगते हैं। फिलहाल शिकायत के बाद सीएमओ ने कर्मचारी को शवगृह से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पैसे न देने पर की बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में शामली क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पीड़ित नीरज ने कहा कि उनके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता के पोस्टमार्टम करवाने को लेकर शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। जहां पर शनिवार को उसका पोस्टमार्टम होना था। नीरज ने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे पोस्टमार्टम और कफन के हजार रुपए मांगे। जब उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है तो कर्मचारियों ने पीड़ितों के साथ बदसलूकी शुरु कर दी। वहीं पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ को दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट अमित पोरिया ने बताया कि तत्काल प्रभाव से कर्मचारी सुरेश को शवगृह से हटा दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana