विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी, जमीन का मुआवजा जारी करने की एवज में मांगे थे 45 हजार रुपए(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 11:06 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत विजिलेंस टीम ने आज लघु सचिवालय से रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी किसान से अधिकृत हुई जमीन का मुआवजा देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। जिसे विजिलेंस टीम ने 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें शिकायत दी थी कि पटवारी उनसे अधिग्रहण हुई भूमि का मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। जिस शिकायत पर उन्होंने डीआरओ ब्रांच में तैनात पटवारी संदीप कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी पटवारी किसान को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था।आपको बता दें कि आरोपी पटवारी संदीप कुमार 2016 में बतौर पटवारी के पद पर भर्ती हुआ था और तभी से इसकी ड्यूटी लघु सचिवालय स्थित डीआरओ ब्रांच में थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static