विनेश के गृह जिला दादरी में सम्मानित हुए बृजभूषण शरण, धरी रह गई किसान व खाप पंचायतों की धमकियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 06:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : विनेश फोगाट के गृह जिला चरखी दादरी के बौंद कलां गांव में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रचना परमार के सम्मान में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सम्मान समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम को लेकर किसान संगठनों व खाप पंचायतों द्वारा विरोध करने की धमकियां धरी रह गई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातों के बीच कार्यक्रम में पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया गया। इस दौरान बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाज में कहा कि इतने गहरे घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे। बृजभूषण शरण ने खाप पंचायतों व किसान संगठनों द्वारा दादरी आगमन को लेकर जताए जा रहे विरोध को नजरअंदाज किया और वे करीब ढाई घंटे दादरी में रहे।

बता दें कि एशियन चैंपियनशिप अंडर-17 में बौंद कलां की बेटी रचना परमार के सम्मान में अयोजित समारोह में पहुंचे डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पहुंचे और बेटी को सम्मानित किया गया। समारोह में सांसद धर्मबीर, विधायक सुनील सांगवान व योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे। हालांकि किसान व खापों द्वारा विरोध करने की बात कही गई, बावजूद इसके बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाज में अनेक बातों में दोहराया। बृजभूषण ने कहा कि ओलंपिक में अभी तक कुश्ती में भारत का गोल्ड मेडल नहीं आया है लेकिन गोल्ड का सूखा खत्म होगा और हरियाणा का ही कोई सपूत इस उपलब्धि को हासिल कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का काम करेगा और इसकी जिम्मेवारी योगेश्वर दत्त की होगी। उन्होंने कहा वे हरियाणा से प्यार करते थे और करते रहेंगे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही शायरी से की और करीब आधे घंटे के भाषण के दौरान तीन से चार बार अपनी बात शायरना अंदाज में रखी। इतने घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे लाइनों पर लोगों ने खूब ताली बजाई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यौन शोषण के आरोप की बात पर बृजभूषण ने शायर के माध्यम से खाप व विनेश पर अप्रत्यक्ष पर रूप से निशाना साधा। 

कांग्रेस व खापों के विरोध पर कहा कि जिनका जो काम है वे करते रहेंगे। जो हम हैं, हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछ लेना। सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कम भीड़ पर नाराजगी जताई। कहा कि यह बेटी केवल एक समाज या परिवार की नहीं है। यह बेटी हिंदुस्तान की है। बेटी की सफलता में लोगों को शामिल होना चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। विधायक सुनील सांगवान ने बेटी की उपलब्धि पर क्षेत्र की शान बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रचना परमार ने अपनी उपलब्धि पर क्षेत्र के अलावा डब्ल्यूएफआई और बृजभूषण के सहयोग का धन्यवाद किया।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static