बहादुरगढ़ के डाबोदा गांव में टूटी छोटी नहर, 20 एकड़ गेंहू की फसल डूबी

3/11/2021 1:25:42 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा में गुरूवार अल सुबह छोटी नहर टूट गई। उस कारण कई किसानों की करीब बीस एकड़ गेंहू की फसल डूबने से खराब हो गई। नहर के टूटने की सूचना के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी व प्लास्टिक के कट्टों में मिट्टी भरकर नहर के कटाव को दूर किया। इस मामले में किसानों ने नहरी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाहीं बरतने का आरोप लगाया है।

किसानों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि यह नहर पहली बार टूटी हो। इससे पहले भी कई बार नहर टूट चुकी है। लेकिन विभागीय लापरवाहीं के चलते मरूम्मत का कार्य ठीक ढंग से नहीं कराया जाता जिसकी वजह से बार-बार नहर टूट जाती है। किसानों ने मांग की है कि जो नहर टूटी है उसके किनारों की मजबूती बेहद जरूरी है। जब तक नहर की पटरी को मजबूत नहीं किया जाएगा तब तक इसी तरह से नहर टूटती रहेगी। किसानों का कहना है कि गेंहू की फसल पक कर तैयार है और नहर टूटने के कारण वह फसल खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि नहर में ज्यादा पानी आने और नहर के किनारे कमजोर होने के चलते ही नहर टूटी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana