तेज हवा के कारण टूटी तारे, 12 घंटे गुल रही बिजली

1/14/2020 12:42:31 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : रविवार को रात के समय चली तेज हवाओं के कारण गांव बसई में बिजली की तारें टूटने के कारण लगभग 12 घंटे तक लोगों को बिजली के दर्शन नही हुए। इलाके में रहने वाले ग्रामीणों की माने तो रात के समय चली तेज हवा के कारण करीब 12 बजे बिजली कट गई और सोमवार को करीब 12 बजे ही बिजली के दर्शन हुए।

इलाके मेें जिस समय बिजली की कटौती हुई उस समय लोग सो चुके थे, तो लोगों को पता नही लग पाया,लेकिन जब सुबह देखा तो पूरे इलाके में बिजली की तारें टूटी हुई थी और बिजली नही थी। ऐसे में सुबह करीब 9 बजे लोगों ने समस्या को लेकर शिकायतें की और उसके भी करीब 1 घंटे के बाद कर्मचारी पंहुचे और उन्हे इस समस्या को ठीक करने में करीब दो घंटे का समय लगा और 12 बजे बिजली की सप्लाई सुचारू कर दी गई।

लोगों को हुई दिक्कतें
12 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पडा। बिजली सप्लाई बाधित रहने से जहां कामकाजी लोगों को बिना नहाए अपने काम पर जाना पडा तो वहीं गृहणियों को घर का काम निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पडा। दोपहर 12 बजे के बाद जब बिजली की सप्लाई हुई तो लोगों ने चैन की सांस ली।

Isha