कैडेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीत कर लौटे जयदीप नरवाल का जोरदार स्वागत

7/27/2021 6:24:37 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के बनवसा गांव के रहने वाले पहलवान जयदीप नरवाल ने हंगरी में आयोजित सब जूनियर कैडेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। जयदीप के गोहाना पहुंचने पर गांव बनवासा के ग्रामीणों और बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया। 



19 से 25 जुलाई को हंगरी में आयोजित सब जूनियर वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में जयदीप नरवाल ने 73 किलो भार में उरमानिया के पहलवान को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया। जयदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच व माता पिता को दिया है। उनका सपना आगामी होने वाले जूनियर वर्ल्ड प्रतियोगिता में मेडल जीतना है। 



पहलवान जयदीप नरवाल ने बताया कि सब जूनियर कैडेट वर्ल्ड प्रतियोगिता हंगरी में 19 से 25 जुलाई को हुई मेरी पहली बाउट उरमानिया के पहलवान के साथ हुई। उसे मैंने 3-0 से हरा दिया, दूसरी बाउट मेरी रशिया के साथ रही जिसमें 2-2 से बराबरी पर रही लेकिन मैं हार गया। तीसरी बाउट उरमानिया के पहलवान के साथ हुई, जिसे मैंने 7-0 से हरा दिया। 



उन्होंने कहा कि इस जीत पर खुशी है जिसका श्रेय में अपने कोच रणबीर ढाका व अपने माता पिता को देता हूं। आगामी जूनियर वर्ल्ड कुश्ती में सेलेक्शन होना और मेडल जीत कर लाना उनका लक्ष्य रहेगा। वहीं माता पिता व कोच ने जयदीप की जीत पर खुशी जाहिर की जयदीप एक दिन ओलम्पिक में खेलेगा और देश के लिए मेडल जीत का लाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam