जीजा ने साले और ससुर पर चलाई गोलियां, परिजनों का आरोप- रोज करता है मारपीट

8/7/2020 12:46:19 PM

करनाल(के.सी.आर्य): करनाल के सांभली गांव में जीजा ने अपने साले और ससुर के ऊपर गोली चला दी जिसके बाद दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनों को करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि एक व्यक्ति के पेट मे जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी है।

घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि उनकी बहन की शादी सिंघडा गांव में की हुई है। उसका पति लड़की के साथ मारपीट और गाली गलौच करता है और आज भी उनकी बहन को कमरे में बन्द करके सांभली गांव में आकर अपने साले और ससुर पर गोलियां चला दी, जिसमें दोनों को गोलियां लगी हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Isha