रिश्ता कलंकित! भाई की चिता के पास भाइयों ने पी शराब, मनाया मौत का जश्न
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:13 PM (IST)

डेस्कः पानीपत में एक व्यक्ति ने भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली है। दूसरी ओर सगे भाई की मौत से एक कलयुगी भाई ने जश्न मनाया है। यहां तक उन्होंने मृतक की पत्नी से झगड़ा भी किया है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचित किया है। पुलिस ने आरोपी भाईयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे उनके भाई: पत्नी
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पानीपत के बिंझौल गांव के रहने वाले सुरेंद्र के तौर पर हुई। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की पत्नी कविता ने बताया कि उनके जेठ बलवान और देवर वीरेंद्र और राजेंद्र उसके पति सुरेंद्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग आकर सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके सास-ससुर ने उन्हें जमीन दी थी, उस जमीन पर वह घर बना रहे थे। इसे उसके देवर-जेठ उसके साथ झगड़ा करते थे और घर बनाने से भी मना किया था। मृतक की पत्नी कविता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति को FIR वापस लेने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति ने 2 अप्रैल की दोपहर को बिंझौल में गोशाला के पास रेलवे लाइन पर लेटकर जान दे दी।
सुरेंद्र के दाह संस्कार के दौरान देवर-जेठ ने मनाया जश्नः कविता
पत्नी कविता ने आरोप लगाया है कि उसके देवर-जेठ ने श्मशान में दाह संस्कार के दौरान सुरेंद्र की जलती चिता की वीडियो बनाई और शराब पीकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने 13वीं के अगले दिन कविता के साथ झगड़ा तक किया। महिला ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
3 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज: थाना प्रभारी
इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय पाल ने कहा कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर सभी सबूत जुटाने में लगी हुई है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)