बहन के हिस्से की जमीन को भाईयों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई बार बेचा
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के हिस्से की जमीन को उसके अपने भाईयों द्वारा फर्जीवाड़ा कर कई बार बेचने का मामला सामने आया है। बहन की शिकायत के बाद डीसी अजय कुमार के आदेश पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में चार लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बिमला निवासी हिसार ने डीसीपी वेस्ट को दी शिकायत में बताया कि उसका मायका गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन में है। जहां उसके भाई सुरेश कुमार दुआ, भारत भूषण दुआ, संजय दुआ व गगन दुआ रहते हैं। पिता पारी लाल की मौत के बाद जमीन भाईयों व दो बहनों के नाम की गई थी। बिमला के अनुसार वह हिसार में पति के साथ रहती है। लेकिन गुरुग्राम में उसके भाई सुरेश आदि ने उसके हिस्से की जमीन भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई बार ट्रांसफर डीड कर दी।
जब उसे पता चला तो उसने डीसीपी वेस्ट को लिखित शिकायत दी। जिसके बाद डीसी गुरुग्राम व तहसीलदार ने भी पूरे मामले की जांच की। डीसी के आदेश के बाद इस संबंध में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने सुरेश कुमार दुआ, भारत भूषण दुआ, संजय दुआ व गगन दुआ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।