Panchkula में मासूम के साथ हैवानियत, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:15 PM (IST)
पंचकूला : पंचकूला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल के बच्चे को बीड़ी और सिगरेट से जलाने की कोशिश की गई। आरोप है कि बच्चे को पहले तांबे की तारों से बांधा गया था और फिर जलाने की कोशिश की गई।
मासूम के पिता ने बताया कि आरोपी गोविंदा ने कांचो नाम के युवक को घर भेजकर बच्चे को बुलवाया था। आरोपी युवक राजीव कॉलोनी में नशे का कारोबार करते हैं। उसने यह भी बताया कि आरोपी ने चाकू लेकर बच्चे की मां सुनिता को भी धमकाया ताकि वे पुलिस में शिकायत न दें। बच्चे के परिवार वाले कॉलोनी के पार्षद दलवीर वाल्मीकि से मिले और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)