खेतों में तेंदुआ दिखने से बसातियावाला व क्षेत्र के किसान भयभीत

2/22/2017 11:01:28 PM

बिलासपुर (पंकेस):बिलासपुर के गांव बसातियावाला, मलिकपुर बांगर, रूकाली, छौली, कुड़ेवाला, चौराही, धर्मकोट, हरतौल के किसान व लोग पिछले करीब एक सप्ताह से तेंदुआ दिखाई देने से डरे व सहमे हुए हैं। किसानों गुरमेज सिंह, बलकार सिंह, कुलविन्द्र सिंह, सरदुल सिंह, गुरदीप सिंह, सरपंच महिन्द्र सिंह बसातियावाला, सरपंच राजकुमार राणा मलिकपुर बांगर, नम्बरदार राहुल राणा, परमजीत, सतपाल, पूर्णचंद, जीत सिंह सुभाष हरतौल, महिन्द्र सरपंच हरतौल, बिरमपाल आदि का कहना है कि करीब एक माह पहले वन विभाग की टीम ने कुड़ेवाल के जंगल के पास कड़की में फंसे तेंदुए को निकाला था और उसका इलाज करने के बाद उसे दोबारा कुड़ेवाला के जंगल में छोड़ दिया। किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक नर और एक मादा तेंदुआ व 2 उनके छोटे बच्चे अक्सर दिखाई देते हैं। ग्रामीण और किसान डरे हुए हैं और रात्रि को अपने खेतों में सिंचाई करने भी नहीं जा पा रहे हैं। किसानों को डर है कि कही तेंदुआ उनके पशुओं व उन पर हमला न कर दे। किसानों ने उक्त तेंदुए को यहां से पकड़कर कही दूर जंगल में छोडऩे की मांग वन विभाग से लगाई है।